जानलेवा गर्मी : झारखंड में 23 और बिहार में 75 लोगों की गयी जान

गर्मी जानलेवा हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी झारखंड के 16 प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. आसमान से बरस रही आग और लू के थपेड़ों ने गुरुवार को झारखंड में अलग-अलग हिस्सों में 23 की जान ले ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:17 AM
an image

प्रभात खबर टोली (रांची).

गर्मी जानलेवा हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी झारखंड के 16 प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. आसमान से बरस रही आग और लू के थपेड़ों ने गुरुवार को झारखंड में अलग-अलग हिस्सों में 23 की जान ले ली. वहीं, पड़ोसी राज्य बिहार में गर्मी के प्रकोप से 75 लोगों की मौत हो गयी. लू लगने से औरंगाबाद में 22, रोहतास में नौ, गया में सात, बेगूसराय में तीन, खगड़िया में एक, बक्सर में दो, जहानाबाद में चार, मुज्जफरपुर में एक, मसौढ़ी एक, छपरा में चार, अरवल में एक और बाढ़ में एक, मोकामा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों से भी कई लोगों की मौत की सूचना मिली है. इधर, झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार को लू की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें यूपी के कानपुर का स्क्रैप व्यवसायी अनिल कुमार अवस्थी, हुसैनाबाद के देवरी गांव की शांता देवी(30), हैदरनगर के बरडंडा गांव संदीप साव (नौ वर्ष), मेदिनीनगर के हमीदगंज मुहल्ला निवासी विकास कुमार (35), पांडू प्रखंड के भटवलिया गांव अभियानी देवी (75, पति-नागेंद्र शुक्ला) और पांडू के ही मनगिरा देवी (90) शामिल है. वहीं, गढ़वा के केतार प्रंखड के ढंगरडीहा गांव में लू की चपेट में आने से रामजीत चेरो (70) की जान चली गयी. गुमला शहर में लू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये चार माह के नवजात ने दम तोड़ दिया. गुमला में ही लू की चपेट में आकर 55 साल के मजदूर गणेश साहू की मौत हो गयी. तोरपा के डिगरी गांव निवासी पान दुकानदार सुनील भगत (57) दुकान में बैठे-बैठे बेहोश हो गया. पड़ोस के दुकानदार उसे निजी अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, हजारीबाग के गिद्दी में हेसालौंग गांव की वृद्ध महिला बलवा देवी की लू लगने से मौत हो गयी. सरायकेला जिले में लू की चपेट में आये तीन लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया था. इनमें से खरसावां के बेहरासाही निवासी लखन बेहरा (55) और सरायकेला के जोरडीह गांव निवासी गुरुवा नायक (28) की मौत हो गयी. जबकि, तीसरे मरीज सरायकेला के गुमानडीह निवासी कुमारी सरदार (35) का इलाज चल रहा है. मनोहरपुर के मणिपुर की रहनेवाली तुलसी मुखी (60) की लू लगने से मौत हो गयी. वहीं, एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी शेख रियाजुद्दीन (65) की जयप्रकाश उद्यान में लू लगने से मौत हो गयी. गम्हरिया में मवेशी चरा रहा किसान लाल मोहन महतो (55) बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. गालूडीह की जोड़सा पंचायत के बागालगोड़ा निवासी मोगूल महतो (40) मवेशी चराने के दौरान जंगल में लू लगने से मौत हो गयी. परिजन जब उसे खोजते हुए जंगल में पहुंचे, तब तक उसका शरीर सू्ख चुका था. वहीं जमशेदपुर के परसुडीह के नामोटोला के पर गुरुवार दोपहर टेंपो चालक कासिम हुसैन की मौत हो गयी. वह संकोसाई रोड नंबर-5 का रहनेवाला था. उधर, धनबाद के सरिया में आदिम जनजाति के बुधन बिरहोर की मौत लू लगने हो गयी. निरसा में अंडरग्राउंड माइनिंग कर रहा इसीएल कर्मी अशोक कुमार भुइयां (55) गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गिरिडीह में कोडरमा के डोमचांच निवासी ट्रक चालक एनामुल हक (70) की लू लगने से मौत हो गयी. वह ट्रक से माल की अनलोडिंग करा रहा था. उधर, सीसीएल के अमलो प्रोजेक्ट में कोयला लोड करने पहुंचा सिवान (बिहार) निवासी ट्रक चालक उत्तम राय की लू की वजह से मौत हो गयी. बोकारो में ट्रक लेकर पहुंचा लातेहार निवासी चालक गणपत महतो (54) की भी लू लगने से मौत हो गयी. इसीएल के ढोरी एरिया में काम कर रहा आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी की गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गयी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बाघमारा में गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से तीन वाहन जल कर राख हो गये.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट :

मौसम विभाग की मानें, तो झारखंडवासियों को गर्मी से पूरी तरह से राहत के लिए अभी और कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून केरल में प्रवेश कर पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ा है, लेकिन झारखंड में मॉनसून के 15 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. यह संताल परगना के रास्ते ही झारखंड में प्रवेश करेगा. नौ या 10 जून से राज्य में प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. फिलहाल झारखंड के लगभग सभी जिलों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग ने राज्य में ओरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को जिलों के अधिकतम तापमान में मामूली कमी आयी. पलामू का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, गढ़वा 47.1 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर 42.8 डिग्री सेल्सियस और रांची 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रांची के अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 0.5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी.

आज से दो डिग्री तक गिर सकता है पारा :

राज्य के कई जिलों में गुरुवार दोपहर बाद बादल छाने लगे. इसकी वजह से रांची, बोकारो, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, रामगढ़, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में शाम और रात में हल्की बारिश हुई है. कई जगहों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले चार दिनों तक रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान पुरवा हवा चलेगी, जिससे शुक्रवार से पालमू-गढ़वा को छोड़कर अन्य जिलों में अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेसि तककी गिरावट आ सकती है. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश और वज्रपात की भी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version