प्रखंड कार्यालय के समक्ष महिलाओं का प्रदर्शन
फोटो है़ मांडर 1 बीएसओ के घेराव का आश्वासन के बाद शांत हुईंमांडऱ राशन वितरण में अनियमितता के विरोध में मांडर बाजारटांड़ की महिलाओं ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर मांडर बीएसओ भजेंद्र उरांव का घेराव किया़ घेराव कर रही महिलाएं बाजार टांड़ के डीलर पर राशन के वितरण में अनियमितता बरतने का […]
फोटो है़ मांडर 1 बीएसओ के घेराव का आश्वासन के बाद शांत हुईंमांडऱ राशन वितरण में अनियमितता के विरोध में मांडर बाजारटांड़ की महिलाओं ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर मांडर बीएसओ भजेंद्र उरांव का घेराव किया़ घेराव कर रही महिलाएं बाजार टांड़ के डीलर पर राशन के वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उसे बदलने और बाजारटांड़ के सभी कार्डधारियों को दूसरे डीलर से टैग करने की मांग कर रही थी़ बीडीओ व बीएसओ ने दिसंबर माह का राशन गुरुवार को अपनी देखरेख में बंटवाने व जनवरी माह से बाजारटांड़ के सभी कार्डधारियों को दूसरे डीलर से टैग करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई और घेराव कार्यक्रम समाप्त किया गया.