चान्हो में फिर पहुंचे हाथी

चान्हो़ चान्हो थाना क्षेत्र मे जंगली हाथियों का झुंड लौट आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात चान्हो क्षेत्र में घुसे जंगली हाथियों के इस झुंड ने पतरातू के चारा गांव में चरवा भगत व करमा भगत के अलावा बरगढ़ा में जगदंबा भगत की खेत में लगी आलू व मटर की फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

चान्हो़ चान्हो थाना क्षेत्र मे जंगली हाथियों का झुंड लौट आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात चान्हो क्षेत्र में घुसे जंगली हाथियों के इस झुंड ने पतरातू के चारा गांव में चरवा भगत व करमा भगत के अलावा बरगढ़ा में जगदंबा भगत की खेत में लगी आलू व मटर की फसल के अलावा खलिहान में दौनी के लिए रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया. वनपाल दिवाकर झा ने भी इलाके मे हाथियों के आने की पुष्टि की है़ उन्होंने बताया कि हाथी फिलवक्त नकटा पहाड़ के पास जंगल में डेरा डाले हुए हैं़ ज्ञात हो कि शुक्रवार को जंगली हाथियों का यह झुंड ओपा जंगल में मौजूद था, जिसे हाथी भगाओ टीम ने पलामू के जंगल की ओर खदेड़ा था़ जंगली हाथियों के फिर से क्षेत्र में आने से नकटा पहाड़ के समीपवर्ती गांव में दहशत का माहौल है़

Next Article

Exit mobile version