profilePicture

पुलिस के हथियार व ग्रेनेड नक्सलियों को बेचने की सूचना नहीं : डीजीपी

स्टेशन रोड से 180 गोली के साथ पकड़े गये थे दो युवकवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस के हथियार और हैंड ग्रेनेड नक्सलियों को बेचने की कोई सूचना उन्हें नहीं है. न ही पुलिस के हैंड ग्रेनेड और हथियार नक्सलियों को बेचे जाने की कोई रिपोर्ट आयी है. डीजीपी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

स्टेशन रोड से 180 गोली के साथ पकड़े गये थे दो युवकवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस के हथियार और हैंड ग्रेनेड नक्सलियों को बेचने की कोई सूचना उन्हें नहीं है. न ही पुलिस के हैंड ग्रेनेड और हथियार नक्सलियों को बेचे जाने की कोई रिपोर्ट आयी है. डीजीपी ने कहा कि 23 नवंबर को स्टेशन रोड से 180 गोलियों के साथ दो युवक योगेंद्र राम पासवान उर्फ छोटू और मनोज कुमार गोप को गिरफ्तार किया गया था. इसे लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. युवकों के पास से बरामद गोलियां पुलिस की है. गिरफ्तार युवकों ने गोलियों को पीएलएफआइ उग्रवादियों तक पहुंचाने की बात कही थी. मामले की जांच चल रही है. जांच के दौरान एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसी सिलसिले में एक रिपोर्ट उन्हें मिली है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया था कि आशीष नेपाली और नीरज नेपाली नामक व्यक्ति दोनों से डोरंडा चौक पर मिलता था. गोलियां वहीं दोनों उपलब्ध कराता था. इधर, स्पेशल ब्रांच के एक अधिकारी ने भी बताया कि जो रिपोर्ट भेजी गयी है, वह गोलियों के बारे में हैं. रिपोर्ट में हथियार या हैंड ग्रेनेड का जिक्र नहीं है.

Next Article

Exit mobile version