हाइकोर्ट में अधिवक्ता, मुंशी व मुव्वकिलों ने कैंडल जलाया

पेशावर में हुई बच्चों की हत्या का किया गया विरोधरांची. झारखंड हाइकोर्ट परिसर में अधिवक्ता, मुंशी व मुव्वकिलों ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हुई आतंकवादी घटना का विरोध किया. 132 बच्चों समेत 140 से अधिक व्यक्तियों की निर्मम हत्या को मानवता के लिए कलंक बताया. लोगों ने कैंडल जला कर अपनी संवेदना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

पेशावर में हुई बच्चों की हत्या का किया गया विरोधरांची. झारखंड हाइकोर्ट परिसर में अधिवक्ता, मुंशी व मुव्वकिलों ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हुई आतंकवादी घटना का विरोध किया. 132 बच्चों समेत 140 से अधिक व्यक्तियों की निर्मम हत्या को मानवता के लिए कलंक बताया. लोगों ने कैंडल जला कर अपनी संवेदना प्रकट की. वहीं सीनियर लाउंज में वरीय अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, जय प्रकाश झा, वीपी सिंह, मो सुहैल अनवर, एसएन पाठक सहित कई वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे. उधर, सीबीआइ के अधिवक्ता मो मोख्तार खान ने घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान को सीख लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अब तो पाकिस्तान अपनी आंखें खोले.

Next Article

Exit mobile version