डॉन बास्को एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग…ओके
फोटो:-01 डॉन बास्को एकेडमी में सजायी गयी चरनी. मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बास्को एकेडमी में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इससे पूर्व पल्ली पुरोहित जयमान खलखो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. वहीं शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, केक व मिठाई का वितरण किया. कार्यक्रम में प्राचार्य जोशी टीडी, मुकेश प्रसाद, […]
फोटो:-01 डॉन बास्को एकेडमी में सजायी गयी चरनी. मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बास्को एकेडमी में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इससे पूर्व पल्ली पुरोहित जयमान खलखो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. वहीं शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, केक व मिठाई का वितरण किया. कार्यक्रम में प्राचार्य जोशी टीडी, मुकेश प्रसाद, सूरज यादव, टीकेपी, केपी मोहंती, जीना जोशी, पवन मिश्रा, साबू केएस, राजेश कुमार सिंह, राकेश शाह,नीतू सिंह आदि मौजूद थे.