हमें मत मारो, पढ़ने दो
आतंक के विरोध में राजधानी के छात्र-छात्राएं उतरे सड़क परलाइफ रिपोर्टर @ रांचीपाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल के छात्रों पर हुए हमले का विरोध में बुधवार को राजधानी में भी दिखा. लगभग सभी स्कूलों में इस आतंकी घटना की निंदा की गयी. स्टूडेंट्स और टीचर्स ने मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए […]
आतंक के विरोध में राजधानी के छात्र-छात्राएं उतरे सड़क परलाइफ रिपोर्टर @ रांचीपाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल के छात्रों पर हुए हमले का विरोध में बुधवार को राजधानी में भी दिखा. लगभग सभी स्कूलों में इस आतंकी घटना की निंदा की गयी. स्टूडेंट्स और टीचर्स ने मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केबी एकेडमी और कुरैश एकेडमी के बच्चे सड़क पर उतरे. मुंह पर काली पट्टी बांध कर अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. बच्चों ने खुद को जेहादी कहलाने वाले ये आतंकवादी किसी हैवान से कम नहीं है. इन आतंकवादियों ने न सिर्फ बच्चों की हत्या की है, बल्कि पूरे विश्व के अभिभावकों के सपने पर कुठाराघात किया है, जैसे नारे लगाये. प्रदर्शन कर रहे बच्चों ने कहा कि इन आतंकवादियों को न सिर्फ पाकिस्तान से बल्कि पूरे विश्व से सफाया किया जाना चाहिए. प्रदर्शन में झारखंड मुसलिम मजलिस के अध्यक्ष डॉ असलम परवेज, खिदमत के अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, मंजर इमाम, नेहाल अहमद, अरशद हुसैन, नैयर शाहाबी, शम्स कमर, मो फैजी, अब्दुल खालिक, औरंगजेब खान, शौकत गलेरिया, नदीम खान और मोइज अख्तर भोलू आदि मौजूद थे. ……………….