बीआइटीटी में फ्रेशर डे का आयोजन (तसवी ट्रैक पर है)
पूजा मिस व चंदन मिस्टर फ्रेशर रांची : बीआइटीटी पॉलिटेक्निक गेतलातू के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजा को मिस व चंदन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. जबकि बेस्ट स्माइल के लिए पंकज, मिस्टर हैंडसम के लिए शमशाद, रैंप डांस के लिए शुभम, बेस्ट परफॉरमर के […]
पूजा मिस व चंदन मिस्टर फ्रेशर रांची : बीआइटीटी पॉलिटेक्निक गेतलातू के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजा को मिस व चंदन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. जबकि बेस्ट स्माइल के लिए पंकज, मिस्टर हैंडसम के लिए शमशाद, रैंप डांस के लिए शुभम, बेस्ट परफॉरमर के लिए बहाव खान व स्लो मोशन डांस के लिए होमाद का चयन किया गया. आदर्श ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर निदेशक डॉ सुदामा चौबे, विरेंद्र तिवारी, डॉ एपी सिन्हा, सुभाष कुमार, संतोष, प्रेमनाथ सुमन, दीपक, आकृति, चंद्रकांत, राकेश सहित कई लोग उपस्थित थे.