एनोस,हरिनारायण व अन्य के खिलाफ गवाही
संवाददाता,रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अदालत में आय से अधिक संपत्ति के तीन मामले में अलग-अलग गवाही हुई. इसमें पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के खिलाफ विवेक सिन्हा, शांतनु घोष व रतन कुमार विश्वास की गवाही हुई,जबकि पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ प्रवीण मोदी व एनोस एक्का के भाई इब्राहिम एक्का व साला […]
संवाददाता,रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अदालत में आय से अधिक संपत्ति के तीन मामले में अलग-अलग गवाही हुई. इसमें पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के खिलाफ विवेक सिन्हा, शांतनु घोष व रतन कुमार विश्वास की गवाही हुई,जबकि पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ प्रवीण मोदी व एनोस एक्का के भाई इब्राहिम एक्का व साला जय कांत बाड़ा के खिलाफ देवनीश टोप्पो, सीताराम शाही व रामप्रवेश सिंह की गवाही हुई.