स्प्रिंग सिटी मॉल में स्पिरिट ऑफ क्रिसमस शुरू

फोटो सुनीलसंवाददाता रांची सेंटर फॉर आर्ट एंड कल्चरल एक्सचेंज की ओर से बुधवार को स्प्रिंग सिटी मॉल में ‘स्पिरिट ऑफ क्रिसमस’ की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने किया. पहले दिन फंकी एलिफेंट बैंड के अरिहंत जैन, ऋषभ लखोटिया, राहुल साबू व बेकी डिकोस्टा ने अपने गीत ‘पिछले सात दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:01 PM

फोटो सुनीलसंवाददाता रांची सेंटर फॉर आर्ट एंड कल्चरल एक्सचेंज की ओर से बुधवार को स्प्रिंग सिटी मॉल में ‘स्पिरिट ऑफ क्रिसमस’ की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने किया. पहले दिन फंकी एलिफेंट बैंड के अरिहंत जैन, ऋषभ लखोटिया, राहुल साबू व बेकी डिकोस्टा ने अपने गीत ‘पिछले सात दिनों में.., वंदे मातरम.., मदारी.., तूने मुझे पहचाना नहीं…’ से लोगों का मनोरंजन किया. लोगों ने क्रिसमस डेकोरेशन, हैंडलूम, डिजाइनर पर्स, बैग व फूड स्टॉल से खरीदारी भी की. अरिहंत जैन ने बताया कि 19 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित बैंड एचआइएम परफॉर्म करेगा. 20 को दिल्ली के डिजाइनर अमित आहूजा का फैशन शो होगा. 21 को मुंबई के डीजे इमरान का कार्यक्रम है. स्प्रिट ऑफ क्रिसमस का आयोजन 21 दिसंबर तक होगा.

Next Article

Exit mobile version