15 लाख रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

अरगोड़ा थाने में केस दर्ज रांची: रामगढ़ निवासी अशोक जैन की लिखित शिकायत पर हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी विश्वजीत आनंद के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अशोक जैन का आरोप है कि विश्वजीत आनंद ने जमीन के नाम पर 15 लाख रुपये उससे लिये थे. अब पैसे मांगने पर जान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:01 PM

अरगोड़ा थाने में केस दर्ज रांची: रामगढ़ निवासी अशोक जैन की लिखित शिकायत पर हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी विश्वजीत आनंद के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अशोक जैन का आरोप है कि विश्वजीत आनंद ने जमीन के नाम पर 15 लाख रुपये उससे लिये थे. अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.अशोक जैन ने पुलिस को बताया है कि जमीन को लेकर दो गवाह संजय जयपुरियार और एहसान मंजर के सामने एग्रीमेंट पेपर तैयार हुआ था, लेकिन विश्वजीत आनंद ने जमीन नहीं दी और न ही रुपये वापस किये. अशोक जैन ने बताया कि विश्वजीत के साथ अरगोड़ा थाने में 13 जून, 2014 को एक समझौता हुआ था. तब उसने कहा कि था वह रुपये वापस कर देगा. उसने एक चेक दिया था जो बाउंस कर गया. अशोक जैन से जब फिर से विश्वजीत से रुपये की मांग की, तब वह अशोक जैन को जान से मारने की धमकी देने लगा.

Next Article

Exit mobile version