राजधानी के सभी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
एसएसपी ने भेजा सभी स्कूलों को पत्र रांची: पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी के स्कूलों की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार की गयी है. बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित योजना तैयार की. उन्होंने बताया कि स्कूल के मुख्य गेट पर […]
एसएसपी ने भेजा सभी स्कूलों को पत्र रांची: पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी के स्कूलों की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार की गयी है. बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित योजना तैयार की. उन्होंने बताया कि स्कूल के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही स्कूल के मुख्य गेट पर एक रजिस्टर रखा जायेगा. जिसमें अंदर आने-जानेवाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्योरा दर्ज किया जायेगा. इस संदर्भ में स्कूल प्रबंधन को पत्र भेजा गया है. संबंधित क्षेत्र के थाने को स्कूलों की सुरक्षा पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस का काम किसी घटना के होने के बाद सतर्क होने तक सीमित नहीं है. घटना से सबक लेकर बचाव का उपाय करना है. सीसीटीवी कैमरा लगाने से संदिग्ध आगंतुकों की जानकारी मिल सकेगी.