सुबह से ठप रहने के बाद स्पाइसजेट की उड़ानें दोबारा शुरू
नयी दिल्ली. नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट की उड़ानें ईंधन के अभाव में बुधवार सुबह से ठप रहने के बाद शाम को दोबारा शुरू हो गयी हैं. कंपनी के विमानों को ईंधन आपूर्ति बंद करनेवाली तेल कंपनियों ने पाबंदी में ढील दे दी है. कंपनी की 75 से अधिक उड़ानें रद्द होने […]
नयी दिल्ली. नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट की उड़ानें ईंधन के अभाव में बुधवार सुबह से ठप रहने के बाद शाम को दोबारा शुरू हो गयी हैं. कंपनी के विमानों को ईंधन आपूर्ति बंद करनेवाली तेल कंपनियों ने पाबंदी में ढील दे दी है. कंपनी की 75 से अधिक उड़ानें रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री परेशान थे. विमान ईंधन की आपूर्ति बहाल होने के साथ शाम चार बजे के बाद स्पाइसजेट की करीब 75 उड़ानों का परिचालन शुरू होना था. जहां स्पाइसजेट के सीओओ संजीव कपूर ने ट्विटर पर यात्रियों से इस असुविधा के लिए क्षमा मांगी, वहीं कंपनी ने कहा कि जो उड़ानें शाम चार बजे या इसके बाद परिचालित होनेवाली थीं, वे परिचालन कर रही हैं. जो उड़ानें पहले निरस्त कर दी गयी, वे ‘निरस्त ही रहेंगी.