अफगानिस्तान में बैंक पर तालिबान के आत्मघाती हमले में छह की मौत
कंधार. तालिबानी आतंकवादियों ने बुधवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के एक बैंक के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती विस्फोट किया, जिससे छह लोगांे की मौत हो गयी. यह घटना ऐसे समय हुई, जब अमेरिका नीत नाटो सैनिक अफगानिस्तान से लौट रहे हैं. हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में काबुल बैंक की एक शाखा के प्रवेश द्वार […]
कंधार. तालिबानी आतंकवादियों ने बुधवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के एक बैंक के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती विस्फोट किया, जिससे छह लोगांे की मौत हो गयी. यह घटना ऐसे समय हुई, जब अमेरिका नीत नाटो सैनिक अफगानिस्तान से लौट रहे हैं. हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में काबुल बैंक की एक शाखा के प्रवेश द्वार पर बम फटने के बाद हमलावर जबरन अंदर घुसे. हेलमंद के प्रांतीय प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा, ‘दरवाजे पर विस्फोट करने के लिए आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे इमारत में घुसने के लिए अन्य के लिए रास्ता खुल गया.’ कहा कि संघर्ष अब भी जारी है. हमारी ताजा खबर कहती है कि तीन पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हुई है, जबकि सात अन्य घायल हैं. एक हमलावर भी मारा गया और दो अब भी संघर्ष कर रहे हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘आज सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन दिवस था और वे सभी अपना वेतन लेने आये थे.’ हेलमंद पुलिस प्रवक्ता फरीद अहमद ओबैदी ने इस घटना की पुष्टि की. तालिबान के एक प्रवक्ता ने काबुल बैंक पर हमले की जिम्मेदारी ली. तालिबान के खिलाफ जंग के 13 वर्ष बाद अफगानिस्तान में नाटो मिशन 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है.