एमिरेट्स ने पेशावर के लिए अपनी उड़ानें की निलंबित

इसलामाबाद. एक अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी ने पेशावर में सेना के एक स्कूल पर आतंकवादी हमले के बाद वहां के लिए अपना परिचालन बुधवार को निलंबित कर दिया. इस हमले में 132 विद्यार्थी और नौ कर्मचारी मारे गये. संयुक्त अरब अमीरात के एयरलाइंस एमिरेट्स ने पेशावर के लिए अपनी उड़ानें स्थगित करने की घोषणा की, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

इसलामाबाद. एक अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी ने पेशावर में सेना के एक स्कूल पर आतंकवादी हमले के बाद वहां के लिए अपना परिचालन बुधवार को निलंबित कर दिया. इस हमले में 132 विद्यार्थी और नौ कर्मचारी मारे गये. संयुक्त अरब अमीरात के एयरलाइंस एमिरेट्स ने पेशावर के लिए अपनी उड़ानें स्थगित करने की घोषणा की, जिसके बाद यह आशंका पैदा हो गयी है कि और भी कंपनियां ऐसा कर सकती हैं. उसने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हम पेशावर के लिए अपनी उड़ान निलंबित कर रहे हैं. यह तत्काल 16 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.’कंपनी का कहना है कि लेकिन कराची, इसलामाबाद, लाहौर और सियालकोट के लिए पहले की तरह उसकी सेवाएं जारी रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version