बाबा रामदेव ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया
मथुरा. योगगुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को यहां कहा कि पाकिस्तान के पख्तून इलाके में मंगलवार को तालिबानी आतंकियों द्वारा एक स्कूल में घुसकर बच्चों को मारे जाने की घटना बेहद शर्मनाक है. लेकिन इस प्रकार की घटना के लिए वह खुद जिम्मेदार भी है. यहां मसानी चौराह के निकट स्थित वेद मंदिर परिसर में […]
मथुरा. योगगुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को यहां कहा कि पाकिस्तान के पख्तून इलाके में मंगलवार को तालिबानी आतंकियों द्वारा एक स्कूल में घुसकर बच्चों को मारे जाने की घटना बेहद शर्मनाक है. लेकिन इस प्रकार की घटना के लिए वह खुद जिम्मेदार भी है. यहां मसानी चौराह के निकट स्थित वेद मंदिर परिसर में अपने गुरुभाई आचार्य स्वदेश द्वारा स्थापित यज्ञशाला एवं गौशाला का लोकार्पण करने आये रामदेव ने आतंकवादी संगठन तालिबान द्वारा पेशावर में स्थित आर्मी स्कूल में अंजाम दी गई घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी कायराना हरकत है. कहा कि अब सारी दुनिया को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लडाई लडने की जरूरत है, फिर चाहे वह घटना किसी भी देश में क्यों न घटे. चाहे वह कोई भी आतंकी संगठन हो, किसी के भी खिलाफ नरमी नहीं बरती जानी चाहिए.