4,444 करोड़ रपये के रक्षा खरीद प्रस्तावांे को मंजूरी

एजेंसियां, नयी दिल्लीरक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने बुधवार को 4,444 करोड़ रपये के रक्षा खरीद प्रस्तावांे को मंजूरी दे दी है. इनमंे 2,324 करोड़ रपये का सर्वे पोतांे के लिए चार हेलीकॉप्टरों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है. टाटा संस और एयर बस के उस संयुक्त प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया गया है, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीरक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने बुधवार को 4,444 करोड़ रपये के रक्षा खरीद प्रस्तावांे को मंजूरी दे दी है. इनमंे 2,324 करोड़ रपये का सर्वे पोतांे के लिए चार हेलीकॉप्टरों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है. टाटा संस और एयर बस के उस संयुक्त प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया गया है, जिसमें वायुसेना को एवरो परिवहन विमानों की जगह नये विमानों की आपूर्ति का प्रस्ताव किया गया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर की अध्यक्षता मंे डीएसी ने चार हेलीकॉप्टरों की खरीद के अलावा 1,682 करोड़ रुपये की लागत मंे मोबाइल इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर प्रणाली के उन्नयन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. डीएसी ने पी-7 हेवी ड्रॉप प्लेटफार्म की 402 करोड़ रुपये में खरीद के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है. इसका इस्तेमाल सेना के लॉजिस्टिक्स मंे किया जायेगा. किसे मिली मंजूरी 36 करोड़ रुपये की तटरक्षक संगठन की गश्ती पोतांे के लिए प्रापेलर इंजन की खरीद को मिली मंजूरी 56 मध्यम परिवहन विमानांे के लिए संयुक्त प्रस्ताव दिया था एयर बस डिफेंस एंड स्पेस ने 14 अरब यूरो की एयरबस डिफेंस ने टाटा संस की अनुषंगी टीएएसएल के साथ इस आर्डर के लिए गठजोड़ किया है.

Next Article

Exit mobile version