जलने से किशोरी की मौत
संवाददाता, रांची लोअर बाजार के कांटाटोली के निवासी फिरोज खान की पुत्री जुली परवीन (16 वर्ष) जलने से मंगलवार की रात गंभीर रूप से झुलस गयी थी. उसे रिम्स में डॉ आर जी बाखला के वार्ड में भरती कराया गया था. सौ प्रतिशत जले होने के कारण इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो […]
संवाददाता, रांची लोअर बाजार के कांटाटोली के निवासी फिरोज खान की पुत्री जुली परवीन (16 वर्ष) जलने से मंगलवार की रात गंभीर रूप से झुलस गयी थी. उसे रिम्स में डॉ आर जी बाखला के वार्ड में भरती कराया गया था. सौ प्रतिशत जले होने के कारण इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. उसने स्वयं आग लगायी थी या किसी प्रकार से जली थी,इसकी जानकारी घर वालों को भी नहीं है.