मरीजों को महंगी दवा न लिखें

रांची : रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल के सलाहकार आनंद शंकर ने चिकित्सकों को अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखने का सुझाव दिया. चिकित्सक को उन्होंने कहा: गरीब मरीज बाहर की महंगी दवा खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं. प्रयास किया जाना चाहिए कि अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखी जायें. राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

रांची : रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल के सलाहकार आनंद शंकर ने चिकित्सकों को अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखने का सुझाव दिया. चिकित्सक को उन्होंने कहा: गरीब मरीज बाहर की महंगी दवा खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं. प्रयास किया जाना चाहिए कि अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखी जायें.

राज्य के लोगों का विश्वास रिम्स पर है, इसलिए चिकित्सक एवं प्रबंधन इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए. सलाहकार के औचक दौरे से रिम्स प्रबंधन में अफरातफरी का माहौल रहा. उन्होंने रिम्स में ढाई घंटा व्यतीत किया. उनके साथ निदेशक डॉ तुलसी महतो व अधीक्षक डॉ एसके चौधरी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपना दांत साफ करवाया और जांच के लिए ब्लड का सैंपल भी दिया.

Next Article

Exit mobile version