140 सैंपलों की हुई जांच नहीं मिला आर्सेनिक

रांची: रांची नगर निगम के वाटर बोर्ड का नजारा बुधवार को बदला-बदला था. निगम कार्यालय के बाहर शहर के विभिन्न हिस्से के लोग अपने-अपने घर का पानी टेस्ट कराने के लिए बोतल में लेकर पहुंचे थे. पानी की जांच के लिए यहां वाटर बोर्ड के बाहर में एक काउंटर बनाया गया था, जिसमें लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:59 AM

रांची: रांची नगर निगम के वाटर बोर्ड का नजारा बुधवार को बदला-बदला था. निगम कार्यालय के बाहर शहर के विभिन्न हिस्से के लोग अपने-अपने घर का पानी टेस्ट कराने के लिए बोतल में लेकर पहुंचे थे.

पानी की जांच के लिए यहां वाटर बोर्ड के बाहर में एक काउंटर बनाया गया था, जिसमें लोगों से पानी के सैंपल लिये गये व रजिस्टर पर नंबरिंग की गयी. दिन भर में कुल 141 पानी के सैंपल की जांच नगर निगम के अभियंताओं ने की. शाम को सभी लोगों को पानी की रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दी गयी. इधर, निगम सीइओ ने अभियंताओं से जांच अभियान को और बेहतर तरीके से चलाने का निर्देश दिया.

नहीं मिली आर्सेनिक की सामान्य से अधिक मात्र : नगर निगम के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार शर्मा व कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बारीकी से पानी के सैंपल की जांच की. दिन भर की जांच के बाद भी इन सैंपलों में से एक भी सैंपल में आर्सेनिक की खतरनाक मात्र नहीं पायी गयी. इस दौरान रिपोर्ट जारी करनेवाले अभियंताओं ने पानी लानेवाले लोगों से कहा कि वे निश्ंिचत होकर अपने घर का पानी पी सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version