योजनाओं का लाभ उठायें किसान : कृषि निदेशक….ओके
फोटो 1. बैठक में उपस्थित कृषि निदेशक व अन्य. फोटो 2. उपस्थित किसान.खूंटी. कृषि विभाग के निदेशक डॉ कृष्णदेव प्रसाद साहू ने गुरुवार को जिला कृषि कार्यालय खूंटी में विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इससे पूर्व उन्होंने किसानों के साथ बैठक की. मौके पर कृषि निदेशक ने कहा कि किसान कृषि […]
फोटो 1. बैठक में उपस्थित कृषि निदेशक व अन्य. फोटो 2. उपस्थित किसान.खूंटी. कृषि विभाग के निदेशक डॉ कृष्णदेव प्रसाद साहू ने गुरुवार को जिला कृषि कार्यालय खूंटी में विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इससे पूर्व उन्होंने किसानों के साथ बैठक की. मौके पर कृषि निदेशक ने कहा कि किसान कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाये. किसानों के हित में विभाग कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रहा है. किसान आधुनिक तरीके से खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रवीश चंद्रा ने किसानों को खेतों के संरक्षण व विभाग की योजना से अवगत कराया. इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी. जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज ने कहा कि विभाग किसानों को हर संभव सहयोग देने को तैयार है. उन्होंने किसानों को बीजोपचार व श्रीविधि से खेती के संबंध में विस्तार से बताया. बैठक के बाद कृषि निदेशक ने डंडोल का दौरा किया, जहां जिला कृषि विभाग द्वारा उन्नत कृषि को लेकर कई योजनाएं चलायी जा रही है. बैठक में एनएफएसएम के डॉ एसके ठाकुर, अमरेश कुमार, मंगल स्वांसी, गणपत भगत, सुषमा लकड़ा सहित सभी प्रखंडांे के बीटीएम, कृषक मित्र व प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.