ड्रैगन ने फिर की हिमाकत!
लद्दाख में फिर घुसे चीनी सैनिक, तीन घंटे बाद लौटेएजेंसियां, लद्दाखचीन की सेना ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. मंगलवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान लद्दाख क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुस आये. इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ा विरोध जताते हुए, उन्हें वापस […]
लद्दाख में फिर घुसे चीनी सैनिक, तीन घंटे बाद लौटेएजेंसियां, लद्दाखचीन की सेना ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. मंगलवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान लद्दाख क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुस आये. इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ा विरोध जताते हुए, उन्हें वापस अपनी सीमा में जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में तीन घंटें तक तनातनी रही. करीब दो महीने पहले भी लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सेना में करीब 15 दिन तक तनातनी चली थी. उसके बाद चीनी सेना ने फिर इस घटना को दोहराया है. ताजा मामला लद्दाख के चुसुल इलाके का है, जहां पर माइनस-30 डिग्री सेल्सियस तापमान है.इससे पहले सितंबर महीने में चीन के आम लोग भारतीय सीमा में सड़क बनाने को लेकर भिड़ गये थे. मामला ज्यादा बढ़ने पर चीनी सेना अपने सिविलियन की मदद के लिए भारतीय सीमा में घुस आयी थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को अपने क्षेत्र में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया था. गौर करने वाली बात यह है कि सर्दी के मौसम में इस इलाके में चीनी घुसपैठ देखने को नहीं मिलती है. सूत्रों का कहना है कि ऐसे मौसम में घुसपैठ के पीछे चीनी सैनिकों को इरादा भारतीय सेना को परेशान करना है. चीनी सेना की घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं के बाद भारत सरकार ने अपनी सेना को चीनी सेना की तरह हमेशा मुस्तैद रहने को कहा है. साथ ही सीमा पर सेना की मौजूदगी को मजबूत किया गया है. पहले लद्दाख एरिया में सप्ताह में कुछ चुने हुए दिनों पर ही गश्त की जाती थी, लेकिन अब यह गश्त रोजाना होती है.