न्यू इयर स्टाइल फेस्ट

फोटो लाइफ आज के फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांची फिरायलाल बेसमेंट स्थित ख्याति द बुटिक में न्यू इयर स्टाइल फेस्ट का आयोजन किया गया है. फेस्ट में क्रिसमस व न्यू इयर पार्टी से जुड़े परिधान पेश किये गये. यहां लांग सूट, डिजाइनर कुरती, इवनिंग गाउन, इंडियन व वेस्टर्न वेयर के साथ साथ हैंड बैग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:01 PM

फोटो लाइफ आज के फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांची फिरायलाल बेसमेंट स्थित ख्याति द बुटिक में न्यू इयर स्टाइल फेस्ट का आयोजन किया गया है. फेस्ट में क्रिसमस व न्यू इयर पार्टी से जुड़े परिधान पेश किये गये. यहां लांग सूट, डिजाइनर कुरती, इवनिंग गाउन, इंडियन व वेस्टर्न वेयर के साथ साथ हैंड बैग, इयरिंग क्लचेस, सैंडल व ज्वेलरी के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध थे. फेस्ट की संचालिका ख्याति मंुजाल ने बताया कि न्यू ईयर व क्रिसमस के लिए खास तौर पर रांची की महिलाओं के लिए फेस्ट का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version