इंफोसिस ने जीएल के 105 विद्यार्थियों का चयन किया
रांची. जीएलए विवि, मथुरा (उत्तर प्रदेश) के 105 विद्यार्थियों का चयन इंफोसिस में हुआ है. इनमें बीटेक व एमसीए के विद्यार्थी शामिल हैं. इनका चयन 3.25 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है. विवि के सेक्रेटरी सोसाइटी व कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है. विवि के 426 […]
रांची. जीएलए विवि, मथुरा (उत्तर प्रदेश) के 105 विद्यार्थियों का चयन इंफोसिस में हुआ है. इनमें बीटेक व एमसीए के विद्यार्थी शामिल हैं. इनका चयन 3.25 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है. विवि के सेक्रेटरी सोसाइटी व कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है. विवि के 426 छात्रों का पहले ऑनलाइन टेस्ट हुआ. इसमें 156 विद्यार्थी पास हुए. साक्षात्कार के दौरान 20 से 25 मिनट तक सवाल-जवाब हुआ. अब तक विवि के 873 विद्यार्थियों को बेहतरीन पैकेज पर नौकरी मिली है. इनमें से दो छात्रों को जापान में 22 लाख रुपये सालाना पैकेज मिला है. सभी विद्यार्थियों को 162 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में अवसर मिला है. प्लेसमेंट डीन व हेड प्रो एके वर्मा ने इंफोसिस के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. इंफोसिस के अधिकारियों ने कहा कि यहां के छात्रों का तकनीकी व व्यावहारिक ज्ञान अच्छा है. इस मौके पर प्रवीण बंसल, अंजनी कुमार, अंजन कुमार, पवन कुमार, पुष्पेंद्र राठौर, राकेश गालव, रैसुल इस्लाम, शुभम गुप्ता, तपन डे, मुकुट बल्लभ दुबे, मस्तराम चौधरी, ललित सैनी, फैजुल हसन व अन्य उपस्थित थे.