रद्द हो गयी है वाइ शेप वाली आरओबी की योजनामौजूदा व्यवस्था से ही होगा आना-जानाप्रमुख संवाददातारांची : डिबडीह-श्यामली मार्ग पर आने-जानेवालों को राहत नहीं मिलनेवाली है. इन्हें जाम से होकर ही आना-जाना होगा. यानी पुरानी व्यवस्था डिबडीह आरओबी के नीचे व डीपीएस स्कूल के सामने वाले रास्ते को ही अपनाना होगा. दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था अभी नहीं होगी, क्योंकि आरओबी को वाइ शेप बनाने की योजना रद्द कर दी गयी है. इस तरह अब आरओबी का एक्सटेंशन श्यामली कॉलोनी की ओर नहीं होगा. क्यों किया रद्द डिबडीह आरओबी बनने के पहले ही यह योजना तैयार हुई थी कि इसका विस्तार श्यामली कॉलोनी की ओर किया जायेगा. यानी इसे वाइ शेप में बनाया जायेगा. इसके लिए रेलवे से भी बातचीत की गयी थी. सारी तैयारियां की जा रही थीं. इस बीच पुन: इसकी समीक्षा हुई. अफसरों ने माना कि वाइ शेप बनाने पर दुर्घटना अत्यधिक होगी. इसके लाभ से ज्यादा नुकसान होंगे. इसके बाद ही यह निर्णय हुआ कि इस योजना को रद्द कर दिया जाये.जाम लगी रहती हैडोरंडा की ओर से श्यामली कॉलोनी होते हुए डिबडीह आनेवाले या डिबडीह से श्यामली होते हुए डोरंडा जानेवाली सड़क पर जाम लगा रहता है. वाहनों को डिबडीह आरओबी के नीचे रेलवे लाइन पार करके आना-जाना पड़ता है. यह रास्ता घुमावदार व संकीर्ण है. वहीं डीपीएस के सामनेवाला रास्ता भी काफी संकरा है. यहां पर भी जाम लगा रहता है.
डिबडीह से श्यामली जानेवालों को नहीं मिलेगी राहत
रद्द हो गयी है वाइ शेप वाली आरओबी की योजनामौजूदा व्यवस्था से ही होगा आना-जानाप्रमुख संवाददातारांची : डिबडीह-श्यामली मार्ग पर आने-जानेवालों को राहत नहीं मिलनेवाली है. इन्हें जाम से होकर ही आना-जाना होगा. यानी पुरानी व्यवस्था डिबडीह आरओबी के नीचे व डीपीएस स्कूल के सामने वाले रास्ते को ही अपनाना होगा. दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement