ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त
बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी में कोयला निकासी हेतु किये जा रहे ब्लास्टिंग से पेंडारकोम हरिजलनटोला निवासी फुलदनी राम का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. फुलदनी राम ने क्षतिग्रस्त हुए घर से संबंधित एक लिखित आवेदन देकर तेतरियाखाड़ परियोजना पदाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग की है तथा भविष्य में इस तरह का ब्लास्टिंग […]
बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी में कोयला निकासी हेतु किये जा रहे ब्लास्टिंग से पेंडारकोम हरिजलनटोला निवासी फुलदनी राम का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. फुलदनी राम ने क्षतिग्रस्त हुए घर से संबंधित एक लिखित आवेदन देकर तेतरियाखाड़ परियोजना पदाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग की है तथा भविष्य में इस तरह का ब्लास्टिंग नही करने का भी आग्रह किया है.