टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फर्स्ट फीचर बनी ‘द लंचबॉक्स’

मुंबई. 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. यह फिल्म एक अनदेखे प्यार पर बनी थी. भारतीय फिल्म निर्देशक रितेश बत्रा की इस फिल्म को 18वें वार्षिक टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में बेस्ट फर्स्ट फीचर के रूप में नामित किया गया. यह एकमात्र ऐसी फिल्म है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:01 PM

मुंबई. 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. यह फिल्म एक अनदेखे प्यार पर बनी थी. भारतीय फिल्म निर्देशक रितेश बत्रा की इस फिल्म को 18वें वार्षिक टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में बेस्ट फर्स्ट फीचर के रूप में नामित किया गया. यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने यह अवॉर्ड जीता, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने वोट किया. इस एसोसिएशन में फिल्म क्रिटिसिज्म व कमेंटी में विशेषज्ञता वाले ब्रॉडकास्टर्स व जर्नलिस्ट शामिल हैं.इरफान खान और निमरत कौर अभिनीत फिल्म ने कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल भी शामिल हैं. यह अवार्ड अगले साल छह जनवरी को दिया जायेगा. रिचर्ड लिंकलेटर की ‘बॉयहुड’ ने यहां तीन अवार्ड्स जीते जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सपार्ेटिंग एक्ट्रेस अवार्ड्स शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version