…. पुआल के ढेर में छुप कर रात गुजारी
फोटो – 18 मनिका 2 – जान बचाकर भागा राजेश रात भर पुआल में गजारी रात संदर्भ : मनिका में माओवादी कार्रवाई. मनिका. मनिका में माओवादी कार्रवाई के बाद दहशत है. जेसीबी मशीन के हेल्पर राजेश उरांव के अनुसार उसने पुआल में घुस कर रात गुजारी़ उसने कहा कि – खाना खाकर सो रहे थे. […]
फोटो – 18 मनिका 2 – जान बचाकर भागा राजेश रात भर पुआल में गजारी रात संदर्भ : मनिका में माओवादी कार्रवाई. मनिका. मनिका में माओवादी कार्रवाई के बाद दहशत है. जेसीबी मशीन के हेल्पर राजेश उरांव के अनुसार उसने पुआल में घुस कर रात गुजारी़ उसने कहा कि – खाना खाकर सो रहे थे. तभी कुछ टार्च की रोशनी दिखी. मैं गाड़ी से उतर कर बगल में छिप गया़ और बगल में रखे पुआल के ढेर में रात गुजारी. थाना से दूरी तीन किमीघटनास्थल मनिका थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी से भी कम है़ लेकिन नक्सलियों ने घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि घटना की सूचना रात्रि में मनिका थाना पुलिस को दी गयी़ लेकिन पुलिस ने रात्रि में जाना मुनासिब नहीं समझा़ गुरुवार की सुबह सात बजे के बाद मनिका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.