गगनचुंबी होर्डिंग लगायी गयी मेन रोड में
तसवीर ट्रैक पर हैरांची: मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप शीतल टावर में प्राइम साइट एजेंसी द्वारा गगनचुंबी होर्डिंग लगायी गयी है. तीन मंजिले छत के ऊपर 30 फीट से ऊंचा एंगल पर इसे लगाया गया है. होर्डिंग के अत्यधिक ऊंचाई पर लगाये जाने का विरोध स्थानीय लोग भी कर रहे हैं. उनका कहना है […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची: मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप शीतल टावर में प्राइम साइट एजेंसी द्वारा गगनचुंबी होर्डिंग लगायी गयी है. तीन मंजिले छत के ऊपर 30 फीट से ऊंचा एंगल पर इसे लगाया गया है. होर्डिंग के अत्यधिक ऊंचाई पर लगाये जाने का विरोध स्थानीय लोग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि आंधी तूफान चलेगा तो यह होर्डिंग हवा के दबाव को झेल नहीं पायेगा. ऐसे में हवा के दबाव से यह होर्डिंग छत से गिरेगा. मेन रोड में होने के कारण यहां सड़कों पर हर दम लोगों की भीड़ लगी रहती है, अगर यह गिरा तो काफी जान माल का नुकसान हो सकता है. इसलिए नगर निगम जल्द से जल्द इस होर्डिंग को यहां से हटाये.