एजेंसियां, नयी दिल्लीससंदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ई-रिक्शा में बैठक कर संसद आने की अनुमति मांगी, जिसका उन्होंने स्वागत किया. सदन में ई-रिक्शा को फिर से परिचालन की अनुमति देने संबंधी एक विधेयक पर हुई चर्चा का गडकरी जवाब दे रहे थे. इस बीच, नायडू ने उनसे कहा, ‘गडकरी जी, क्या आप मुझे और सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी को ई-रिक्शा में बैठ कर संसद आने की अनुमति देंगे.?’ सदस्यों के ठहाकों के बीच गडकरी ने कहा, ‘आप ऐसा शुरू करें, तो इससे अधिक स्वागत की क्या बात होगी. इसके लिए मैं आपको बधाई दूंगा.’ साथ ही गडकरी ने सदन को याद दिलाया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी एक बार रिक्शे पर बैठ कर संसद आये थे. चर्चा के दौरान हल्के-फुल्के लम्हों में परिवहन मंत्री ने खड़गे से कहा, ‘मेरा भी वजन आप जैसा है, पहले ज्यादा था और हम जैसे चार लोग एक ही ई-रिक्शा में बैठ कर आ सकते हैं.’
क्या मैं और खड़गे ई-रिक्शा में बैठ कर संसद आ सकते हैं : नायडू
एजेंसियां, नयी दिल्लीससंदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ई-रिक्शा में बैठक कर संसद आने की अनुमति मांगी, जिसका उन्होंने स्वागत किया. सदन में ई-रिक्शा को फिर से परिचालन की अनुमति देने संबंधी एक विधेयक पर हुई चर्चा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement