जर्मनी के वैज्ञानिक ने सुनी किसानों की समस्याएं
सिकिदिरी. जर्मनी के कृषि वैज्ञानिक सलोरियन माडर गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत पहुंचे. पंचायत सचिवालय में उन्होंने कृषक मित्रों से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार,आरकेएम रांची के डॉ अजीत सिंह, नवागढ़ मुखिया श्री बेदिया, कृषक मित्र शिवधर रजवार, दुतिलाल बेदिया, पहलू बेदिया, […]
सिकिदिरी. जर्मनी के कृषि वैज्ञानिक सलोरियन माडर गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत पहुंचे. पंचायत सचिवालय में उन्होंने कृषक मित्रों से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार,आरकेएम रांची के डॉ अजीत सिंह, नवागढ़ मुखिया श्री बेदिया, कृषक मित्र शिवधर रजवार, दुतिलाल बेदिया, पहलू बेदिया, गणेश शेगता, पंचम शेगता, राजदेव पाहन व जगदीश रजवारसहित अन्य कृषक मित्र मौजूद थे.