फेल छात्रों ने किया प्रोवीसी का घेराव (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची विविरांची. एनएसयूआइ के नेतृत्व में स्नातक पार्ट टू के फेल विद्यार्थियों ने गुरुवार को रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि स्नातक पार्ट टू परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दो महीने तक कॉलेज में पड़ी रहीं. दो महीने के बाद इनको आनन-फानन में मूल्यांकन के लिए भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:01 PM

रांची विविरांची. एनएसयूआइ के नेतृत्व में स्नातक पार्ट टू के फेल विद्यार्थियों ने गुरुवार को रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि स्नातक पार्ट टू परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दो महीने तक कॉलेज में पड़ी रहीं. दो महीने के बाद इनको आनन-फानन में मूल्यांकन के लिए भेजा गया. इससे विद्यार्थियों के साथ अन्याय हुआ है. छात्र नेता तनुज खत्री ने प्रोवीसी से कहा कि इसका नतीजा हुआ कि कई विद्यार्थियों को शून्य अंक मिले. प्रोवीसी ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया है कि वे विद्यार्थियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. विवि इस दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई करेगा. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया व प्रोवीसी कार्यालय कक्ष के समीप धरना भी दिया. इस अवसर पर अजय पाठक, सुमित, सनी खान, हरि प्रकाश सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version