बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को मिला कंबल…ओके
फोटो 1 – कंबल वितरण करतीं उषा मिश्रडकरा. बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं देश के विकास में बड़ा योगदान निभा रही हैं. ऐसे महिलाओं को सम्मानित करने की जरूरत है, ताकि दूसरी महिलाएं भी प्रेरित हों. उक्त बातंे एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र की पत्नी उषा मिश्र ने कही. वो प्रबंधन द्वारा आयोजित कंबल वितरण […]
फोटो 1 – कंबल वितरण करतीं उषा मिश्रडकरा. बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं देश के विकास में बड़ा योगदान निभा रही हैं. ऐसे महिलाओं को सम्मानित करने की जरूरत है, ताकि दूसरी महिलाएं भी प्रेरित हों. उक्त बातंे एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र की पत्नी उषा मिश्र ने कही. वो प्रबंधन द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी. शिविर में बंध्याकरण करानेवाली 46 महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक एके चौबे की पत्नी इंदु चौबे, इएंडएम विभाग के प्रमुख एसएन सिंह की पत्नी शीला सिंह, एनके एरिया मयूरी महिला मंडल की अध्यक्ष उषा मिश्रा, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके मिश्रा, कल्पना कुमार, मीनाक्षी सिंह, ज्योति कुमार, सुनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मंजू मुंडा, प्रीति रंजन, कामना गुप्ता आदि मौजूद थे.