एशियाई ज्योतिष सम्मेलन छह फरवरी से जमशेदपुर में

तसवीर हैरांची. ज्योतिष शिक्षण संस्थान जमशेदपुर के तत्वावधान में छह से आठ फरवरी तक 23 वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन बिस्टुपुर जमशेदपुर स्थित राम मंदिर परिसर में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इसमें भारत के प्रमुख ज्योतिषविद, विद्वान और बुद्धिजीवी भाग लेंगे. साथ ही बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:01 PM

तसवीर हैरांची. ज्योतिष शिक्षण संस्थान जमशेदपुर के तत्वावधान में छह से आठ फरवरी तक 23 वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन बिस्टुपुर जमशेदपुर स्थित राम मंदिर परिसर में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इसमें भारत के प्रमुख ज्योतिषविद, विद्वान और बुद्धिजीवी भाग लेंगे. साथ ही बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली और अमेरिका के ज्योतिषविद भी शामिल होंगे. सम्मेलन का उद्देश्य है कि ज्योतिष शास्त्र को पूरा सम्मान मिले और यह शास्त्र विदेशों में भी प्रतिष्ठित हो. ज्योतिष शिक्षण संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक प्रो एसके शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों में इस विषय को संस्कृ त भाषा के माध्यम से पढ़ाया जाता है, पर इसकी पढ़ाई सरल भाषा में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्योतिष शिक्षण संस्थान का मानना है कि ज्योतिषवेत्ता ही सही मायने में समाज सुधारक हैं. अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य की जीवन शैली हो, तो समाज में अपने-आप सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इस शास्त्र के समुचित अध्ययन के बाद युवा अपने बूते जीवन यापन कर सकते हैं. उनके समक्ष बेरोजगारी की समस्या नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version