मारवाड़ी युवा मंच ने शोक प्रकट किया
रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण ने अध्यक्ष सुरेश चंद्र बोथरा के भतीजे संयम जैन के निधन पर शोक प्रकट किया है. मंच के सदस्यों ने कहा कि उनके दो युवा साथी के आकस्मिक निधन से पूरा समाज मर्माहत है. मंच ने ईश्वर से कामना की है कि उनके परिवार को इससे निबटने के लिए […]
रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण ने अध्यक्ष सुरेश चंद्र बोथरा के भतीजे संयम जैन के निधन पर शोक प्रकट किया है. मंच के सदस्यों ने कहा कि उनके दो युवा साथी के आकस्मिक निधन से पूरा समाज मर्माहत है. मंच ने ईश्वर से कामना की है कि उनके परिवार को इससे निबटने के लिए शक्ति प्रदान करें. मंच के रोहित शारडा, बलबीर जैन, अनिल कुमार सर्राफ, संजय अग्रवाल, राजीव केडिया, मुकेश शारडा, बबलू पिलानिया, मनीष खटोर, संजय कुमार अग्रवाल, रवि अग्रवाल, महेश विजय, विजय सुल्तानिया, संजय सुल्तानिया, पवन कटारूका, रवि राज अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने शोक प्रकट किया है.