सम्मेलन में 35 पेपर प्रेजेंट किये गये
-तीन दिनों में 200 पेपर प्रेजेंट किये जायेंगेरांची : ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स’ विषय पर बीआइटी मेसरा में चल रहे 56वें वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन समानांतर सत्र में गुरुवार को विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा 35 पेपर प्रेजेंट किये गये. तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 200 पेपर प्रेजेंट किये जायेंगे. इनमें 50 […]
-तीन दिनों में 200 पेपर प्रेजेंट किये जायेंगेरांची : ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स’ विषय पर बीआइटी मेसरा में चल रहे 56वें वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन समानांतर सत्र में गुरुवार को विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा 35 पेपर प्रेजेंट किये गये. तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 200 पेपर प्रेजेंट किये जायेंगे. इनमें 50 विदेशी शोधार्थियों के पेपर भी शामिल हैं. सम्मेलन के आयोजन में बीआइटी मेसरा की ओर से एसएस अख्तर, मंजू भगत, उत्पल बॉल, श्रद्धा सिन्हा व अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.