मारपीट कर ऑटो की लूट, बरामद
रांची: सदर पुलिस ने गुरुवार को टुनकी टोली स्थित एक खेत से ऑटो (जेएच-01बीएफ- 8161) बरामद किया है. ऑटो हैदर अली रोड निवासी मुरारी कुमार साव की है. मुरारी साव गत 16 दिसंबर की रात रिम्स में भरती अपने एक रिश्तेदार को खाना पहुंचा कर लौट रहे थे. इसी दौरान टुनकी टोला तालाब के पास […]
रांची: सदर पुलिस ने गुरुवार को टुनकी टोली स्थित एक खेत से ऑटो (जेएच-01बीएफ- 8161) बरामद किया है. ऑटो हैदर अली रोड निवासी मुरारी कुमार साव की है. मुरारी साव गत 16 दिसंबर की रात रिम्स में भरती अपने एक रिश्तेदार को खाना पहुंचा कर लौट रहे थे. इसी दौरान टुनकी टोला तालाब के पास चार लोगों ने मारपीट कर मुरारी से ऑटो लूट फरार हो गये थे. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.