डॉक्टर के घर गैस सिलिंडर सहित लाखो की चोरी
संवाददाता,रांची गोंदा थाना क्षेत्र के धावन नगर निवासी डॉ महादेव महतो के घर अपराधियों ने घर का ताला तोड़ कर नगदी,जेवर,गैस सिलिंडर सहित कीमती सामान की चोरी कर ली. सामानों की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक की बतायी जाती है. इस संबंध में डॉ महादेव महतो ने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
संवाददाता,रांची गोंदा थाना क्षेत्र के धावन नगर निवासी डॉ महादेव महतो के घर अपराधियों ने घर का ताला तोड़ कर नगदी,जेवर,गैस सिलिंडर सहित कीमती सामान की चोरी कर ली. सामानों की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक की बतायी जाती है. इस संबंध में डॉ महादेव महतो ने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉ महतो ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह गुमला के सिसई एक शादी समारोह में तीन दिन पहले गये थे. गुरुवार को वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला . उसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी.