कर्रा में एक की हत्या ।
रांचीखुद को सम्राट गिरोह का एरिया कमांडर बताने वाले प्रदीप साव ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन करके बताया है कि उसने खूंटी के कर्रा में लच्छु मंुडा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है. प्रदीन ने लच्छु मुंडा से संबंध रखने वाले लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि गलत कायार्ें से खुद […]
रांचीखुद को सम्राट गिरोह का एरिया कमांडर बताने वाले प्रदीप साव ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन करके बताया है कि उसने खूंटी के कर्रा में लच्छु मंुडा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है. प्रदीन ने लच्छु मुंडा से संबंध रखने वाले लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि गलत कायार्ें से खुद को अलग कर लें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. प्रदीप के मुताबिक लच्छु मुंडा पीएलएफआइ के लिए काम कर रहा था.