पेशावर हमला : 16 आतंकियों पर एफआइआर
इसलामाबाद. पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के चीफ मुल्ला फजीउल्लाह, नंबर दो खालिद हक्कानी और 14 अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इस हमले को तालिबान ने अंजाम दिया था. इस हमले ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है और अब […]
इसलामाबाद. पेशावर स्थित आर्मी स्कूल पर हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के चीफ मुल्ला फजीउल्लाह, नंबर दो खालिद हक्कानी और 14 अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इस हमले को तालिबान ने अंजाम दिया था. इस हमले ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है और अब आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. इस घटना पर भारत ने भी गहरा दुख व्यक्त किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन कर कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ खड़ा है.