रिम्स से मोबाइल चोर पकड़ाया
संवाददाता,रांची रिम्स के इएनटी वार्ड में गुरुवार शाम पांच बजे मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी कर भाग रहे लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुआ मोनू खान को खदेड़ कर पकड़ा. मरीज के परिजन अमर कुमार व रिम्स के गार्डो व एक पत्रकार ने उसे पकड़ा. हल्की पिटाई के बाद उसे बरियातू पुलिस के हवाले […]
संवाददाता,रांची रिम्स के इएनटी वार्ड में गुरुवार शाम पांच बजे मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी कर भाग रहे लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुआ मोनू खान को खदेड़ कर पकड़ा. मरीज के परिजन अमर कुमार व रिम्स के गार्डो व एक पत्रकार ने उसे पकड़ा. हल्की पिटाई के बाद उसे बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया गया. बरियातू पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी ले रही है. खलारी निवासी अमर कुमार का भाई आकाश कुमार इएनटी वार्ड में भरती है. वह अपना मोबाइल चार्ज में लगा कर नर्सों के कहने पर मरीजों को खाना का स्लिप बांट रहा था. उसी दौरान मोनू ने मोबाइल चोरी कर ली और भागने लगा. मोनू अपने एक संबंधी को खोजने के बहाने वहां आया था. लेकिन उसका कोई भी व्यक्ति रिम्स में भरती नहीं था. पुलिस मोनू से पूछताछ कर रही है.