आइसीएसइ स्कूलों के 233 बच्चों ने किया योगाभ्यास
माउंट कार्मेल स्कूल में शुक्रवार को जोनल स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी बिपिन पांडेय ने किया.
ओरमांझी. माउंट कार्मेल स्कूल में शुक्रवार को जोनल स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी बिपिन पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि योग को ओलिंपिक में जगह दिलाने की कोशिश की जायेगी. केंद्र सरकार की ओर से इसका प्रयास हो रहा है. प्रतियोगिता में रांची जोन के 13 आइसीएसइ स्कूलों के 233 बच्चों ने भाग लिया. यहां बच्चों ने योगाभ्यास किये. सफल छात्र-छात्राओं को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रेसिडेंट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन-धनबाद के मनोज कुमार सिंह, डीएसओ शिवेंद्र कुमार सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर फादर मैथ्यू, सिस्टर ब्रिजिट ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के योग शिक्षकों के अलावा निश्चल, सत्येंद्र, अरुण, सुनील, दत्ता, पूजा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है