व्यवसायी से 1.25 लाख रुपये की ठगी
रांची: आकाशवाणी के समीप एक लॉज में ठहरे कोलकाता निवासी आसिफ खान पर व्यवसायी राहुल राज से 1.25 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध राहुल राज ने सुखदेवनगर थाने में 17 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है. रातू रोड निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक राहुल राज के अनुसार वह […]
रांची: आकाशवाणी के समीप एक लॉज में ठहरे कोलकाता निवासी आसिफ खान पर व्यवसायी राहुल राज से 1.25 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध राहुल राज ने सुखदेवनगर थाने में 17 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रातू रोड निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक राहुल राज के अनुसार वह हमेशा साईं मंदिर में पूजा करने जाते हैं. उसी क्रम में आसिफ से उनका परिचय हुआ. आसिफ ने खुद को कोलकाता का व्यवसायी बताया. उसने बताया कि वह भी इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करता है.
उसके बाद आसिफ राहुल से परिचय बढ़ाने लगा. कुछ दिन के बाद उसने 1.25 लाख रुपये उधार मांगा और कोलकाता से सामान भेजने की बात कही, लेकिन जब राहुल ने उसे सामान भेजने को कहा, तो उसने पहचानने से इनकार कर दिया. उसके राहुल राज जब कोलकाता उसके बताये हुए पते पर पहुंचा, तो वहां के लोगों ने बताया कि उस पर कई ठगी का मामला चल रहा है, इसलिए वह फरार रहता है. सुखदेवनगर पुलिस इस मामले में कोलकाता पुलिस से मदद लेगी.