profilePicture

बीआइटी से बूटी मोड़ तक जाम

रांची: राष्ट्रीय उच्च पथ बीआइटी मोड़ से लेकर बूटी मोड़ तक गुरुवार को अपराह्न् तीन बजे से देर शाम तक घंटों जाम रहा. जाम की कोई खास वजह भी नहीं थी. वाहनों के बेतरतीब ढंग से परिचालन के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रही. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 1:22 AM

रांची: राष्ट्रीय उच्च पथ बीआइटी मोड़ से लेकर बूटी मोड़ तक गुरुवार को अपराह्न् तीन बजे से देर शाम तक घंटों जाम रहा. जाम की कोई खास वजह भी नहीं थी. वाहनों के बेतरतीब ढंग से परिचालन के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रही.

पांच किलोमीटर से अधिक तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. दोपहिया वाहनों के चालकों को भी सड़क पर चलने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बीआइटी मोड़ से बूटी मोड़ तक सिर्फ जुमार नदी डायवर्सन के पास ही जाम नहीं था. क्योंकि यहां पर बायीं तरफ से एक अलग लेन है.

जुमार नदी के ऊपरी हिस्से में भी बड़े वाहनों, बसों, कार-जीप घंटों जाम में फंसे रहे. जाम को हटाने के लिए किसी तरह का प्रयास भी नहीं किया गया. ट्रैफिक पुलिस भी कहीं नहीं दिखे. बूटी मोड़ पर तीन पुलिसवाले तैनात दिखे, जो वहीं ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे थे. बीआइटी मोड़ से अधिकांश यात्री पैदल बूटी मोड़ तक पहुंचे. इनमें महिलाएं, पुरुष, बच्चे और अन्य शामिल थे. जाम में कई एंबुलेंस भी फंसे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version