रांची बस ऑनर एसोसिएशन ने लिया निर्णय, बस भाड़ा 10 फीसदी घटा
रांची: डीजल के दाम में हुई कमी को देखते बस भाड़े में तत्काल 10 प्रतिशत कमी करने का निर्णय लिया गया. अब एक फरवरी 2014 को तय किये गये भाड़े से 10 प्रतिशत कम भाड़ा लोगों को चुकाना होगा. एक फरवरी को डीजल 54 रुपये प्रति लीटर था, उसी के अनुसार भाड़ा लिया जा रहा […]
रांची: डीजल के दाम में हुई कमी को देखते बस भाड़े में तत्काल 10 प्रतिशत कमी करने का निर्णय लिया गया. अब एक फरवरी 2014 को तय किये गये भाड़े से 10 प्रतिशत कम भाड़ा लोगों को चुकाना होगा. एक फरवरी को डीजल 54 रुपये प्रति लीटर था, उसी के अनुसार भाड़ा लिया जा रहा है.
यह निर्णय रांची बस ऑनर एसोसिएशन के कृष्ण मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में डीजल के मूल्य के अनुसार भाड़ा की कमी या वृद्घि का निर्धारण किया जायेगा. एसोसिएशन ने टायर, लुब्रीकेन्ट, चेसिस, मोटर पार्ट्स, इंश्योरेंस, परिवहन शुल्क, बैटरी, बस बॉडी के भी दाम कम करने की मांग की है.
बैठक में सदस्यों ने सरकार से अस्थायी परमिट फीस में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की. 75 रुपये की फीस बढ़ा कर 400 रुपये लिये जा रहे हैं. साथ ही आपत्ति शुल्क के रूप में 1000 रुपये निर्धारित हैं. किराया दर तालिका के संबंध में क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार बरवार एवं यात्री संघ का अनुरोध एवं सहमति है. इस बैठक में सचिव किशोर मंत्री, आरपी अग्रवाल, प्रवीण कुमार, फैयाज अहमद, मधुप मधुकर, आदर्श कुमार गप्ता, संजय यादव, राजू यादव, हेमन्त गुप्ता, चुन्नु गुप्ता, अस्फाक आजम, शेरू समेत अन्य बस मालिक उपस्थित थे.