अब सामान बेचने के भी काम आयेगा फेसबुक
एजेंसियां, नयी दिल्लीअगर आप अपना कोई सामान बेचने के इच्छुक हैं तो आनेवाले दिनों में फेसबुक आपके इस काम भी आयेगा. अगर आप फेसबुक के किसी लोकल ग्रुप पर एक्टिव हैं तो हो सकता है कि आपने किसी ऐसे पोस्ट को देखा हो जिस पर लोग अपनी चीजें बेच रहे हों. ऐसा लग रहा है […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीअगर आप अपना कोई सामान बेचने के इच्छुक हैं तो आनेवाले दिनों में फेसबुक आपके इस काम भी आयेगा. अगर आप फेसबुक के किसी लोकल ग्रुप पर एक्टिव हैं तो हो सकता है कि आपने किसी ऐसे पोस्ट को देखा हो जिस पर लोग अपनी चीजें बेच रहे हों. ऐसा लग रहा है कि फेसबुक, ग्रुप्स पर सेल का फीचर देने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो आप ग्रुप्स के जरिये फेसबुक पर अपनी चीजें बेच सकेंगे.कुछ एफबी यूजर्स ने ग्रुप पर ‘सेल समथिंग’ का बटन देखने की बात कही है. इन लोगों का कहना है कि यह बटन पोस्ट बटन के पास ही है. इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलता है जिस पर आइटम का नाम, कीमत, आइटम की जानकारी भरनी होती है. इसके अलावा उस आइटम की फोटो अटैच करने, पिक अप और डिलीवरी की जानकारी देने का ऑप्शन भी आता है. यह सब करने के बाद आपकी पोस्ट एक क्लासिफाइड लिस्टिंग के रूप में दिखाई देती है जिसमें आइटम की सारी जानकारी होती है, लेकिन यहां ट्रांजैक्शन या पेमेंट करने के तरीकों के बारे में कुछ नहीं दिखता.’सेल समथिंग’ का बटन दिखने की बात को सही मानते हुए फेसबुक का कहना है कि फेसबुक ग्रुप्स पर यह एक नये फीचर की टेस्टिंग थी, ताकि जो लोग फेसबुक पर अपनी चीजें बेचना चाहते हैं वह व्यवस्थित तरीके से अपने आइटम के बारे में पोस्ट कर सकें. यह फेसबुक के उन ग्रुप्स पर किया गया एक छोटा सा टेस्ट था जिन पर सेलिंग कम्युनिटी एक्टिव हैं. हालांकि फेसबुक ने यहां हेल्प पेज का एक लिंक भी दिया है जिस पर बताया गया है कि फेसबुक किसी भी खरीद के लिए जिम्मेदार नहीं है.