जल्द ही पद छोड़ सकते हैं इटली के राष्ट्रपति
रोम. इटली के राष्ट्रपति जी नेपोलितानो का कहना है कि वह पिछले साल किये गये अपने वायदे के अनुरूप जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. यह वायदा उन्होंने पिछले साल उस समय किया था, जब सांसदों के बीच किसी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं बनने पर उन्होंने अभूतपूर्व रूप से राष्ट्र […]
रोम. इटली के राष्ट्रपति जी नेपोलितानो का कहना है कि वह पिछले साल किये गये अपने वायदे के अनुरूप जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. यह वायदा उन्होंने पिछले साल उस समय किया था, जब सांसदों के बीच किसी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं बनने पर उन्होंने अभूतपूर्व रूप से राष्ट्र प्रमुख के तौर पर दूसरा कार्यकाल स्वीकार करने पर सहमति दी थी. गुरुवार को इस साल के अंतिम अभिवादन के दौरान राजनयिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जी नेपोलितानो ने ‘अपने राष्ट्रपति पद से जुड़े जनादेश के समापन के करीब होने’ के बारे में बात की. माना जा रहा है कि नेपोलितानो नववर्ष की पूर्व संध्या पर यह घोषणा कर सकते हैं कि वह जनवरी के मध्य में यूरोपीय संघ की अध्यक्षता के तहत इटली का नेतृत्व काल खत्म होने पर यह पद छोड़ देंगे.