झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस, कार्य स्थगित
रांची. अधिवक्ता एसएन राजगढि़या के निधन पर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न रेफरेंस के दौरान स्व एसएन राजगढि़या के योगदान पर चर्चा की गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, वरीय […]
रांची. अधिवक्ता एसएन राजगढि़या के निधन पर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न रेफरेंस के दौरान स्व एसएन राजगढि़या के योगदान पर चर्चा की गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, वरीय अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे. रेफरेंस के बाद हाइकोर्ट में कार्य स्थगित कर दिया गया.