ओके….किसानों के लिए वरदान है केसीसी

परता में केसीसी नवीकरण सह वसूली कैंप का आयोजनफोटो:-19हुसपीएच02- कैंप में मुखिया व अधिकारीहैदरनगर(पलामू). प्रखंड के परता गांव स्थित पंचायत भवन में एसबीआइ हैदरनगर की ओर से शुक्रवार को किसान क्रेडिट कार्ड नवीकरण सह वसूली कैंप का आयोजन किया. इस मौके पर कृषकों के केसीसी का नवीकरण किया गया व बकाये की वसूली की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

परता में केसीसी नवीकरण सह वसूली कैंप का आयोजनफोटो:-19हुसपीएच02- कैंप में मुखिया व अधिकारीहैदरनगर(पलामू). प्रखंड के परता गांव स्थित पंचायत भवन में एसबीआइ हैदरनगर की ओर से शुक्रवार को किसान क्रेडिट कार्ड नवीकरण सह वसूली कैंप का आयोजन किया. इस मौके पर कृषकों के केसीसी का नवीकरण किया गया व बकाये की वसूली की गयी. कैंप में एसबीआइ हैदरनगर के क्षेत्र अधिकारी ललित कुमार गागराई ने उपस्थित कृषकों को कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए वरदान है. उन्होंने कहा कि खेती के लिए कम ब्याज पर कर्ज की यह व्यवस्था काफी लाभदायक है. केसीसी के कर्ज का पैसा किसान भाइयों के ही खाते में रहता है. वह आवश्यकतानुसार इसकी निकासी कर खेती का कार्य आसानी से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक उनके साथ है. उन्हें हर तरह का सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है. मौके पर मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने किसानों को पैसे की होने वाली कमी को दूर करने में काफी सहायक बना है. पहले किसान पैसा के अभाव में खेती को सही ढंग से नहीं कर पाते थे. किसान क्रेडिट कार्ड किसानो के लिए वरदान साबित हुआ है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह बैंक में अपनी साख बनाये रखें. उन्हें कभी परेशानी नहीं होगी. पंसस विनोद पांडेय ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने किसानों को नया रास्ता दिखाया है. मौके पर कृषि मित्र अरुण पांडेय के अलावा किसान महेंद्र राम, संजय कुमार रवि, जनेश्वर पांडेय, हसन इमाम, शशि शंंकर मिश्र, विनय पांडेय के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version