profilePicture

पाक जेल में बंद हैं भारत के 54 जवान

लोस में रक्षा मंत्री पार्रिकर ने दिया लिखित जवाब1965 और 1971 के युद्धों में लापता हुए कम से कम 54 भारतीय सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं. हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि उसकी जेलों में कोई भारतीय सैनिक नहीं है. सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी. एक सवाल के जवाब में रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

लोस में रक्षा मंत्री पार्रिकर ने दिया लिखित जवाब1965 और 1971 के युद्धों में लापता हुए कम से कम 54 भारतीय सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं. हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि उसकी जेलों में कोई भारतीय सैनिक नहीं है. सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी. एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने लिखित जवाब में कहा, हमारा मानना है कि एक बीएसएफ जवान समेत कुल 54 सैनिक पाकिस्तान में हैं. पार्रिकर ने बताया कि जून 2007 में लापता सैनिकों के 14 रिश्तेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की 10 जेलों के दौरे पर गया था, लेकिन किसी सैनिक की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो सकी. 1971 की लड़ाई के 33 साल बाद भी दर्जनों ऐसे सैनिक हैं जिनका कुछ अता-पता नहीं है. उनके परिवारवालों का कहना है कि ये सैनिक पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं. कुछ को वहां से चिट्ठियां भी मिली हैं, लेकिन बरसों भटकने के बाद भी इन परिवारों को कुछ नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version